Search

वॉट्सऐप से भेजें 1GB तक की फाइल्स(share file via IM)

वॉट्सऐप से भेजें 1GB तक की फाइल्स(share file via IM)
1)वॉट्सऐप से इमेज, ऑडियो और विडियो भेजना काफी आसान है, लेकिन हेवी फाइल्स भेजने में दिक्कत होती है। इस दिक्कत से निपटने के लिए केरल के 4 यंगस्टर्स यथींद्र, तिजिन, अखिल व रोहित ने फाइल शेयरिंग ऐप वॉट्सटूल्स (Whatstools) तैयार किया है, जिससे 1 जीबी तक की कोई भी मूवी, गाना, पीडीएफ या दूसरी फाइल्स शेयर की जा सकती हैं। करीब 8.5 एमबी का यह ऐप फिलहाल गूगल प्ले पर है,
जिसके लिए फोन में ऐंड्रॉयड 4.1 या इससे ऊपर का वर्जन होना जरूरी है।

2)ऐप इंस्टॉल करने पर सेटअप विजार्ड दिखाई देता है, जिसे फॉलो करने पर एक्सेसबिलिटी सर्विस खुल जाएगी, जहां से वॉट्सटूल्स से फाइल शेयरिंग करने की परमिशन मिल जाएगी। इसके बाद ऐप गूगल ड्राइव से कनेक्ट हो जाएगा और आसानी से फाइल शेयर की जा सकेगी। यह ऐप गूगल ड्राइव को क्लाउड की तरह इस्तेमाल करता है।
3)वॉट्सटूल्स एक्टिव होने के बाद वट्सऐप के अटैचमेंट मेन्यू पर क्लिक करते ही नए ऐप के ऑप्शन दिखाई देने लगते हैं। इससे फाइल को अटैच करके भेजा जा सकता है। ऐसे में रिसीवर के पास एक लिंक जाएगा, जिस पर क्लिक करते ही फाइल की डाउनलोडिंग शुरू हो जाएगी।
4)वॉट्सटूल्स की मदद से किसी भी फॉर्मेट (ई-बुक, एमपी थ्री, एमपी फोर, पीडीएफ, जेपीजी, जीआईएफ) फाइल को आसानी से भेजा जा सकता है। वन टच फीचर से वॉट्सऐप में फाइल डाउनलोड करने से पहले उसे देखा भी जा सकता है। साथ ही, ऐप के पॉज व रेज्यूम फीचर से डेटा कनेक्शन न आने या दूसरे किसी कारण से डाउनलोडिंग रोक भी सकते हैं। वहीं, इसे किसी भी समय फिर से शुरू कर सकते हैं।
5)वॉट्सटूल्स में डाउनलोड करने से पहले विडियो को प्ले करके चेक करने का ऑप्शन भी दिया गया है। इससे डेटा बचाने में भी मदद मिलती है। वॉट्सटूल्स की मदद से फाइल को आईफोन, विंडोज फोन और ब्लैकबेरी डिवाइस पर भी भेजा जा सकता है। अगर फाइल डाउनलोड वाले की डिवाइस में वट्सटूल्स नहीं है तो फाइल का लिंक ब्राउजर में खुलेगा, जहां से फाइल डाउनलोड की जा सकती है।
app download

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »

Thnx