Search

Memory

अब तक हमने C/C++ programming के बारे में बहुत कुछ जान लिया है और इस hindi tutorial के द्वारा आप बड़े बड़े program लिखने के लिए भी Ready हैं. अब हम pointer को सरल तरीके से सीखेंगे जिसे C/C++ में सबसे कठिन माना जाता हैं. इसे सरल तरीके से पेश करने कि कोशिश रहेगी, फिर भी समझने में दिक्कत हो तो नीचे comment करें.Pointer समझने से पहले Memory के बारे में जानना जरूरी है इसलिए आज हम Memory Structure को समझेंगे. आप में से बहुत से लोगो को पता होगा किcomputer या कोई भी electronic device जैसे calculator, micro processor, mobile phone सभी सिर्फ 0 और 1 की भाषा समझते हैं, आज हम इसे detail में समझते हैं. किसी भी device की Memory को हम एक बहुत बड़ी array की तरह देख सकते हैं. जैसा कि नीचे चित्र में दिखाया गया है.1101000110. . .Memory ऊपर दिखाई गयी Array की तरह दिखती है जिसकी हर एक position पर या तो 0 store हो सकता हैया 1. हर एक position को एक bit कहते हैं. 1 bit मेंया तो 0 store होगा या 1. Magnetic memory में इस एक bit को magnetic field की direction केद्वारा represent किया जाता है. अगर direction clockwise है तो इसे computer 0 read करता है,aniclockwise है तो 1. Computer कभी इस एक bit को अकेले read या write नहीं करता. वह हमेशा 8 bits को एक साथ पढता है. इस 8 bit को 1 byte कहते हैं. इसलिए computer Memory को नीचे दिखाए गएचित्र जैसा पढता है.110100011001110100101001111110011000001100100110. . .अगर Computer ऊपर दिखाई गयी memory(array) का पहला address पढ़े तो उसे मिलेगा 11010001. इसी तरह दूसरे address पर 10011101 etc. Computer किसी भी Memory का पहला address पढ़े तो उसे पहली byte(8 bits) मिलेगी, दूसरे address पर दूसरी byte,... अगर पहली byte के अंदर की तीसरी bit पढनी है तो पहले उसे पहली byte पढनी पड़ेगी उसके बाद उस byte से तीसरी bit. directly पहली byte की तीसरी bit नहीं पढ़ सकते, क्योंकि पहला address पढ़ेगा तो पहली byte (पहली 8 bits) मिल जाएँगी. कहने का मतलब यह है कि Computer में byte level addressing होती है. हर byte का एक address होता है, पर byteके अंदर bit का direct address नहीं होता.आज के लिए इतना ही. अगली बार हम ये देखेंगे कि इस Memory में इतने variable store कैसे होते हैंउसके बाद pointer सीखेंगे. अगला लेख पढ़ने से पहले Binary to Decimal Conversion सीख लें और दो Binary number को जोड़ना भी सीख लें.

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »

Thnx